Ayatul Kursi in Hindi || आयतुल कुर्सी हिंदी में सीखने का आसान तरीका
Ayatul Kursi in Hindi || आयतुल कुर्सी हिंदी में सीखने का आसान तरीका: आयतुल कुर्सी हिंदी में सीखने का आसान तरीका आज हम इस पोस्ट के जरिए बताएंगे. इसके साथ आयतुल कुर्सी क्या होता है ? आयतुल कुर्सी का फजीलत क्या है? इन सभी विषय यहां पर दिया गया है. आपको आयतुल कुर्सी की सभी जानकारियां इस पोस्ट में मिलेंगे. अतुल कुर्सी के विषय में जानकारी सभी इस्लाम धर्म के मनुष्य को ज्ञान होना आवश्यक है.
आयतुल कुर्सी हिंदी में सीखने का आसान तरीका
अल्लाहु ला इलाहा इल्ला हुवल हय्युल क़य्युऊम. ला ताखुजुहु सिनतुन वला नौम. लहू मा फिस्समावाती वमा फिल अरज़ि मन ज़ल लज़ी यशफउ इन्दहु इल्ला बिइज़्निही यालमु मा बैना ऐदीहिम् वमा खलफहुम वला युहीतूना बिशैयिम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शाआ वसिआ कुरसिययुहुस समावाती वल अर्ज़ा वला ययुदुहु हिफ्जुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम.
Ayatul Kursi in English
Allahu la ilaha illa hual hayyul qayyum La ta khu-zuhu sinatun wla naum. Lahu ma fissamawaati wmafil arz. Man zal lazi yashfau indahu illa biyiznihi, yaalamu ma baina aideehim wama khalfahum. Wla uhitoona bishaiyim min ilmihi illa bima sha aa. wasia kursiyyuhus samawaati wal arz, wa la yauoduhu hifzuhuma wahuwal aliyyul azaim.
Also Read- Click Here
Ayatul Kursi Fazilat
Ayatul Kursi Fazilat: आयतुल कुर्सी को कुछ खास वक्त पर पढ़के खास वक्तों पर तिलावत करके बहुत ही ज्यादा फायदा उठा जा सकता है. अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा खुशहाली लाई जा सकती है. तमाम किस्मम की परेशानियों से मुसीबतों से शारीरिक समस्याओं से हिफाजत पाई जा सकती है .
और अल्लाह के दया से इंसान के जिंदगी में खुशाली अता फरमाएगा. आपकी जिंदगी में आपके घर वालों की जिंदगी में बहुत ही ज्यादा खुशहाली आएगा. आयतुल कुर्सी की फजीलत के लिए इतना ही काफी होता है.
आयतुल कुर्सी अरबी भाषा में
اللَّهُ لَا إِلَهَ إِلَّا هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ لَا تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ لَهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الْأَرْضِ مَنْ ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِنْدَهُ إِلَّا بِإِذْنِهِ يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ وَلَا يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِنْ عِلْمِهِ إِلَّا بِمَا شَاءَ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ وَلَا يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ
Ayatul Kursi || जन्नत
Ayatul Kursi || जन्नत: आयतल कुर्सी अल्लाह तवाल के आताल के खजाना में से आयतुल कुर्सी खजाना है . जब आयतल कुर्सी को नाजिल किया गया इस दुनिया में उतारे गए नवी साहेब के ऊपर तमाम मुस्लिम के लिए तो उस आयत को इस दुनिया में 70000 फरिश्ते लेकर आए हैं. इसके बहुत ज्यादा फजीलत है .
अल्लाह के नबी का इरशाद है की जो कोई भी हर फर्ज के नमाज के बाद एक मर्तबा आयतुल कुर्सी पढ़ले तो उसकी जन्नत में दाखिल होने में सिवाय मौत के कोई कोई चीज आर नहीं .जो भी बंदा इस दुनिया में जाएगा उसे डायरेक्ट जन्नत में दाखिला किया जाएगा.