HomeNewsConstitution in Hindi

Constitution in Hindi

 

Constitution in Hindi

 

Constitution  in Hindi: कॉन्स्टिट्यूशन का अर्थ होता है संविधान ।व्यवस्था शारीरिक गठन ,संस्थापन , शासन , व्यवस्था । देश की व्यवस्था किसी चीज को बनाने या स्थापित करने की क्रिया कर्म वह तरीका जिसमें किसी चीज की रचना की जाती है। कॉन्स्टिट्यूशन (constitution)देश का विचार व्यवस्था है जिसमें बताया गया है कि किस तरीके से देश के गवर्नमेंट को काम करना है और इस तरीके से देश के सिटीजन(Citizen) को काम करना है।

 

Constitution in Hindi
Constitution in Hindi

सिटीजन के क्या राइट्स है और गवर्नमेंट (government) की क्या ज़िम्मेदारी है। इस किताब में सब कुछ बताया गया है ताकि देश के जितने भी लोग हैं चाहे वह गवर्नमेंट के अंदर के लोग हो चाहे वह देश के आम नागरिक हो ,वह इन चीजों को फॉलो करें और देश को अच्छे तरीके से चलाया जा सके।

 

Constitution in Hindi|| क्या होता है

 

Constitution in Hindi|| क्या होता है: इसलिए हमारा कॉन्स्टिट्यूशन होता है। गवर्नमेंट के जो लोग होते हैं वही को कॉन्स्टिट्यूशन बनाते हैं कोई नया कानून लाना है वह सब देश की गवर्नमेंट की जिम्मेदारी होती है ।जो कानून गवर्नमेंट के द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन में लाया जाएगा उसका कानून लोगों के द्वारा फॉलो किया जाएगा ।

 

Constitution in Hindi



Constitution in Hindi

गवर्नमेंट के जो लोग हैं यह सिटीजन के द्वारा ही चुना जाता है। हम लोग गवर्नमेंट के लोगों को चुनते हैं और यह लोग आगे जाकर गवर्नमेंट की तरह काम करते हैं ।कॉन्स्टिट्यूशन एक रूल बुक है जिसमें कानून लिखे हुए हैं । देश की लोगों को इस तरह से चलना है।

kriya kitne hote hai- Click Here

 

Constitution in Hindi||भाग

 

Constitution in Hindi||भाग: यह उनका राइट है क्या-क्या चीज करना है? क्या चीज नहीं करना है गवर्नमेंट का डेफिनेशन इस पोस्ट के जरिए समझाने की कोशिश करेंगे गवर्नमेंट तीन चीजों से बनते हैं पहली चीज होती है आपका Legislature दूसरा होता है आपका Executive और तीसरा होता है Judiciary।

Constitution in Hindi|| Legislature | Executive| Judiciary

  1. Legislature-Legislature का काम होता है कानून बनाना Legislature को दो हिस्सों में बांटा गया एक है सेंट्रल लेवल पर और दूसरी स्टेट लेवल पर। जो सेंट्रल लेवल पर है उसे पार्लियामेंट कहा जाता है और और पार्लियामेंट में भी दो हाउस है लोकसभा और राज्यसभा।

 

Constitution in Hindi
Constitution in Hindi
  1. Executive- Executive काम है यह जो कानून बनाया गया है। इसको लागू करना यानी पूरे देश को गवर्मेंट के द्वारा कानून लागू करना।
  2. Judiciary-Judiciary का अर्थ है जो कानून देश में लागू किया गया कानून सही है जो जो कॉन्स्टिट्यूशन में मेंशन है उसी हिसाब से कानून लागू हो रहा है या नहीं इन चीजों का ध्यान रखना ही जुडिशरी का काम होता है।

 

Pratidin24ghanta

RELATED ARTICLES
close
Exit mobile version