Laxmi Ji Ki Aarti
Laxmi Ji Ki Aarti: लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। हर किसी को चाहत होती है की अपार धन की प्राप्ति हो । लेकिन यह धन सिर्फ चाहने भर से ही नहीं मिलता, इसके लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना होगा। और यह बहुत ही जरूरी है। मां लक्ष्मी की कृपा होने से घर परिवार में धन की कमी और आर्थिक परेशानियां बिल्कुल भी नहीं रहती।
धन और ऐश्वर्या को पाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के साथ आरती करना भी बहुत आवश्यक है। जिससे माता प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बरसाते रहती है, तो आज इस पोस्ट के जरिए आपको लक्ष्मी जी का आरती बहुत सहज और सरल तरीके से दिए जा रहे हैं।
Laxmi Ji Ki Aarti
लक्ष्मी जी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
उमा रमा ब्रह्माणी तुम ही जगमाता
मैया तुम ही जगमाता
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
दुर्गा रूप निरंजनी सुख सम्पत्ति दाता
मैया सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
तुम पाताल निवासिनि तुम ही शुभदाता
मैया तुम ही शुभदाता
कर्मप्रभावप्रकाशिनी
भवनिधि की त्राता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
जिस घर में तुम रहती सब सद्गुण आता
मैया सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता
मन नहीं घबराता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
तुम बिन यज्ञ न होते वस्त्र न कोई पाता
मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव
सब तुमसे आता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता
मैया सुन्दर क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
महालक्ष्मीजी की आरती जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
।। मैया जय लक्ष्मी माता।।
माता लक्ष्मी जी की जय
Also Read- Click Here
माता लक्ष्मी रूठ जाती है
माता लक्ष्मी रूठ जाती है: हिंदू धर्म में धन की बात करें तो माता लक्ष्मी का ध्यान मन में आता है। माता लक्ष्मी सबका कल्याण करने वाली देवी है और माता लक्ष्मी सबके वहां जाती है। लेकिन कोई लोग देवी को संभल नहीं पाते हैं । जब संभल नहीं पाते हैं तो माता रूठ कर चली जाती है।
Laxmi
Laxmi: कई बार हम मेहनत तो खूब करते हैं और पैसा भी आता है लेकिन वह पैसा टिकता नहीं है। लाखों-करोड़ों कमाने के बाद भी हाथ में वहीं रह जाता है । इससे संसार में आर्थिक संकट आता है और घर परिवारों में अलग-अलग समस्याएं आती है।
समृद्धि दाता मां लक्ष्मी
समृद्धि दाता मां लक्ष्मी: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित है। कहते हैं कि माता लक्ष्मी को रोस्ट करना सुख समृद्धि को रोस्ट करने और दरिद्रता को बुलाने के समान है।
माता लक्ष्मी, धन, ऐश्वर्य, सुख समृद्धि और सफलता सब कुछ देने बाली है। धन की लक्ष्मी को अगर प्रसन्ना करना है तो लक्ष्मी जी का आरती करना होगा तक आपको ऐश्वर्य और धन की सुख समृद्धि प्राप्त होगी।
Pratidin24ghanta.com