বৃহস্পতিবার, ডিসেম্বর 5, 2024
HomeNewsNovak Djokovic in Hindi

Novak Djokovic in Hindi

 

Novak Djokovic in Hindi

 

Novak Djokovic in Hindi: Novak Djokovic पूरी दुनिया में टेनिस से नाम कमाने वाले साइबेरियन टेनिस चैंपियन (siberian tennis champion) है। नोवाक जोकोविच 2003 में टेनिस कोर्ट में उतरा था ।तब पूरी दुनिया में 679 रैंक पर आते थे ,अभी नवंबर 2020 में Novak Djokovic नंबर वन टेनिस चैंपियन है ।

साल 2008 में (Australia Tennis Semifinals) में रोजर फेडरर को Novak Djokovic हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में Jo- wilfried को हराकर पहला सर्वेंट खिलाड़ी बने ।यहीं से एक महान सफर की शुरुआत हुई और टेनिस की दुनिया में एक नए स्टार का जन्म हुआ।

Novak Djokovic in Hindi
Novak Djokovic in Hindi

Novak Djokovic in Hindi|| जीवनी

Novak Djokovic in Hindi|| जीवनी : जो आगे चलकर रोजर फेडरर(roger federer) और राफेल नडाल की बराबर करने वाला था ।इस कहानी की शुरुआत होती है 22 मई साल 1987 बेलग्रेड सेर्बिया से महान खिलाड़ी का जन्म हुआ था। नोवाक जोकोविच के दो बड़े भाई है जो प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रह चुके हैं। उनके पेरेंट्स भी है जो एक फैमिली स्पोर्ट्स कंपनी चलाते थे ।

जहां 3 रेस्टोरेंट्स पर एक टेनिस अकैडमी हुआ करती थी। नोवाक जोकोविच ने 4 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। जब नोवाक जोकोविच 6 साल के रहे होंगे तब एक टेनिस Legend (Tennis Legend)की नजर उन पर परी और उन्होंने अगले 6 साल तक 9 वाक्य को कोचिंग प्रशिक्षण दी थी ।

Also Read- Click Here

 

Useless cricketer 2023

 

Novak Djokovic ||Europeans Tennis Competition

 

Novak Djokovic ||Europeans Tennis Competition: Novak Djokovic बचपन से ही बहुत तेजी से टेनिस सीख रहे थे जिसे देखते ही उनके कोच जनेसिक ने टेनिस कोच से संपर्क किया और सितंबर 1999 में 12 साल की उम्र में Novak फिलिप टेनिस अकैडमी में चले गए ।जहां उन्हें और भी टॉप कंपटीशन फेस करना पड़ा था ।

Novak Djokovic in Hindi

Novak Djokovic in Hindi

14 साल की उम्र में यूरोपियों टेनिस कंपटीशन में चैंपियन बने इसके बाद युगोस्लाविया की तरफ खेलते हुए वर्ल्ड जूनियर चैंपियन में सिल्वर मेडल जीता था, ऐसे पांच टूर्नामेंट जीतने के बाद 16 साल की उम्र में वेस्ट जूनियर टेनिस प्लेयर इन द वर्ल्ड के लिस्ट में 40 वा लिस्ट में नाम रखा गया।

 

Novak Djokovic ||atp challenger tournament

 

Novak Djokovic ||atp challenger tournament : साल 2004 में उन्होंने पहला एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट(atp challenger tournament) जीता। इसके बाद उन्होंने पहली बार दुनिया की टॉप हंड्रेड टेनिस प्लेयर में शामिल हुए। Novak Djokovic सिर्फ टेनिस नहीं बल्कि लैंग्वेज में भी बहुत रूचि रखते हैं  ।उन्हें अपनी भाषा के साथ-साथ इंग्लिश ,फ्रांस ,जर्मनी और इटली भाषा बोलने आती है।

Novak Djokovic in Hindi
Novak Djokovic in Hindi

 

Novak Djokovic||Olympics

 

Novak Djokovic||Olympics : वर्ष 2014 में नोवाक जोकोविच ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड Jelena Dokovic से शादी की पहली मुलाकात अपने स्कूल में ही हुई थी। वर्ष 2005 में हुई थी आज उनके एक बेटा और एक बेटी है।इसके अलावा उन्होंने और भी टेनिस टूर्नामेंट खेला है । 2008 टेनिस मास्टर कप में Nikoly davydenko को पराजित कर दिया था ।साल 2008 में ओलंपिक टेनिस खेल में भी Novak Djokovic का प्रदर्शन शानदार था।

 

Pratidin24ghanta

RELATED ARTICLES

Most Popular

close