Holi ki Shubhkamnaye
Holi ki Shubhkamnaye: प्रिय दोस्तों आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं । आप लोगों के लिए आज हम होली उत्सव की कुछ शुभकामनाएं लाए हैं ,जो आप किसी भी व्यक्ति या दोस्तों को शेयर कर सकते हैं ।आपके मनपसंदीदा व्यक्ति को होली की शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं । तो वह निश्चित रूप से खुशी हो जाएंगे।
हैप्पी होली शुभकामनाएं
हमेशा मीठी रहे आप की बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली।
जो नफरत का कर दे उपचार वही होली है।
जो मां करें दुलार वही होली है।
जिसको रंगों से रंग जाए संसार वही होली है।
जो आपसे मिलबाये बार-बार वही होली है।
Also Read-Click Here
Shubhkamnaye
होली है भाई होली है,
प्यार भरी रंगोली है,
आओ मिलकर साथ चले,
सबसे जाकर गले मिले।
लो अपनी टोली निकली,
धूम मची है गली -गली।
पीला, हरा , गुलाब, लाल,
चले हाथ में लिए गुलाल।
सबसे अपनी यारी है,
रंग बिरंगी पिचकारी है।
नाच रहे हैं खड़े-खड़े,
झूम रहे हैं बड़े-बड़े।
यह सब का त्यौहार है,
हमको सब से प्यार है।
हार्दिक Shubhkamnaye
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार।
मथुरा की खुशबू गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध बरसात की फुहार,
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सोचा किसी अपने को याद करें ,
आपने किसी को खास को याद करें,
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्राचीन त्यौहार होली
प्राचीन त्यौहार होली: होली हमारे भारत देश का प्राचीन और प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार रंगो का त्यौहार माना जाता है। होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है। होली को हंसी -खुशी तथा रंगों का त्योहार नाम से भी बोला जाता है।
भारत में होली का उत्सव अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। होली से शरद ऋतु खत्म होती है और बसंत ऋतु शुरू होती है। होली उत्सव ज्यादातर जगह में 2 दिन मनाई जाती है।
Pratidin24ghanta.com