Months Name in Hindi || 12 महीनों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में
Months Name in Hindi || 12 महीनों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में: आज हम Months Name in Hindi || 12 महीनों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में | अंग्रेजी महीनों के भाषा की उत्पत्ति बताएंगे . साल के 12 महीनों के सभी नाम हिंदी और अंग्रेजी में दिया है .आप इस पोस्ट के जरिए साल के 12 महीनों के नाम बड़ी आसानी से जान सकते हैं क्योंकि साल के 12 महीने का विषय में जानना बहुत आवश्यक है .
12 महीनों के नाम हिंदी
12 महीनों के नाम हिंदी : चैत्र , वैशाख , ज्येष्ठ , आषाढ़ , श्रावण , भाद्रपद , आश्विन , कार्तिक , मार्गशीर्ष , पौष , माघ , फाल्गुन.
पूरे साल में इन सभी 12 महीनों को हिंदी में इन नामों से पुकारा जाता है.
Months Name in Hindi
January- जनवरी .
February-फरवरी .
March-मार्च .
April-अप्रैल .
May-मई .
June-जून .
July-जुलाई.
August- अगस्त.
September- सितंबर .
October-अक्टूबर .
November-नवंबर .
December-दिसंबर.
महीनों के नाम
चैत्र (मार्च-अप्रैल)
वैशाख (अप्रैल -मई )
ज्येष्ठ (मई -जून )
आषाढ़ (जून-जुलाई)
श्रावण(जुलाई-अगस्त)
भाद्रपद(अगस्त-सितम्बर)
आश्विन (सितम्बर-अक्टूबर)
कार्तिक (अक्टूबर-नवम्बर)
मार्गशीर्ष(नवम्बर-दिसम्बर)
पौष (दिसम्बर-जनवरी)
माघ (जनवरी-फरवरी)
फाल्गुन (फरवरी-मार्च)
Also Read- Click Here
12 महीनों के दिन
महीनों का नाम दिन
January 31
February 28/29
March 31
April 30
May 31
June 30
July 31
August 31
September 30
October 31
November 30
December 31
12 महीनों में छह ऋतु का वर्णन
12 महीनों में छह ऋतु का वर्णन: इन 12 महीनों में छह ऋतु का भी वर्णन आता है साल के 12 महीनों में सभी ऋतु का अलग-अलग महत्व होता है आज उन्हीं ऋतु के बारे में विस्तारित दिए गए हैं.
Hindi name English name
ग्रीष्म ऋतू summer
वर्षा ऋतू winter
बसंत ऋतू spring season
शिशिर ऋतू cold season
शरद ऋतू Autumn
हेमंत ऋतू Autumn
Origin of the English Months
Origin of the English Months: साल की सबसे पहले महीने जनवरी का नाम रोमन देवता जेनस के नाम पर पड़ा है. यूनानी मान्यता अनुसार देवता जैन उसके दो चेहरे हैं. एक से वह आगे तथा दूसरे से पीछे की ओर देखते हैं. फरवरी माह का संबंध लैटिन शब्द के है. मार्च महीने का नाम रोमन देवता MARSH के नाम पर पड़ा है.
अप्रैल माह की उत्पत्ति लैटिन शब्द के एसपीआर एस्पायर से हुई है. माई शब्द की उत्पत्ति रोमन देवता मरकरी की माता ”मैया ” के नाम पर हुई है. जून माह की उत्पत्ति रोम के सबसे बड़े देवता जियस और उनकी पत्नी जूनो के नाम पर हुई . जुलाई शब्द जुलियस सीजर के सम्मान के लिए रखा गया था.
आगत शब्द की उत्पत्ति जुलियस सीजर के भतीजे अगस्टन सीजर के नाम पर हुई थी. सितंबर शब्द का अर्थ लेटिन भाषा से आई है. अक्टूबर शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के ‘आक्ट’ शब्द से हुई है. नवंबर शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा से हुई है. दिसंबर शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा ”डेसेम” शब्द से हुई है.