HomeUpdateComputer ko Hindi Mein kya Kahate Hain

Computer ko Hindi Mein kya Kahate Hain

Computer ko Hindi Mein kya Kahate Hain

Computer ko Hindi Mein kya Kahate Hain: वर्तमान समय में कंप्यूटर एक महत्त्पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। इसके अलवा दैनिक जीवन में कंप्यूटर की लोकप्रियता ज्यादा होते जा रहे है । खासतौर पर यदि आप एक स्टूडेंट है और आपके पढ़ाई की बिषय में एक कंप्यूटर का भी बिषय जोड़ा हुआ है आप में जरुर सबाल हुआ होगा की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है और किन – किन नामों से कंप्यूटर को पुकारा जाता है? तो जानने के लिए इस पोस्ट अंतिम तक अध्ययन करे ।

Why are computers important in our life? in 2023

कंप्यूटर को हिंदी में 5 नामों से जाना जाता है –

  1. संगणक
  2. अभिकलक
  3. अभिकलित्र
  4. कंप्यूटर
  5. परिकलक

कंप्यूटर को सबसे ज्यादा हिंदी में संगणक नाम से जाना जाता है । जब आप किताब पड़ेंगे जिसमे एक कंप्यूटर का शब्द हिंदी में होगा तो वहां पर संगणक शब्द ज्यादा मिलेगा ।

Computer ko Hindi Mein kya Kahate Hain

कंप्यूटर की परिभाषा

कंप्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है । जो डेटा ग्रहण करता है तथा सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए डेटा को प्रोसेस , संग्रहित अथवा प्रदर्शित करता है।

कंप्यूटर शव्द का अर्थ

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के ” COMPUTE ” शब्द से बना है । जिसका अर्थ है गणना करना इसलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है । इसका अविष्कर CALCULATION करने के लिए हुआ था । पुराने समय में कंप्यूटर का व्यवहार केवल CALCULATION करने के लिए किया जाता था ।

कंप्यूटर का उपयोग

वर्तमान समय में इसका व्यव्हार डॉक्यूमेंट बनाने, इमेल , Listening and viewing audio and video,play games, database preparation के साथ – साथ और कोई कामों में किया जा रहा है. जैसे बैंकों में, शैक्षणिक संस्थानों में , कार्यालय कार्यालयों में , घरों में , दुकानों में , चिकित्सालयों में ,कंप्यूटर का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है।

कंप्यूटर कैसे काम करता है ?

कंप्यूटर केवल बह काम करता है जो हम उसे करने का आदेश देते है , यानि केवल उन आदेशों को अनुसरण करता है जो पहले से कंप्यूटर के अंदर प्रदान किए गए है। उसके अंदर सोचने , समझने की क्षमता नहीं होती है। कंप्यूटर को जो व्यक्ति चलता है उसे उपयोगकर्ता ( USER ) कहते है ।

और जो व्यक्ति कंप्यूटर के लिए प्रोग्राम बनता है उसे प्रोग्रामर कहते है । कंप्यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्यकता होती है। सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर बेकार है । मतलब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है। किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अंदर पहले से ही प्रदान की गयी है। कंप्यूटर के CPU से कोई प्रकार के हार्डवेयर जुड़े रहते है । इन सबके बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार चलाने का काम करता है।

Computer ko Hindi Mein kya Kahate Hain

कंप्यूटर का सम्पूर्ण नाम हिंदी में

  • सी – आम तौर पर
  • ओ – संचालित
  • एम – मशीन
  • पी – विशेष रुप से
  • यू – प्रयुक्त
  • टी – तकनीकी
  • ई – शैक्षणिक
  • आर – अनुसंधान

कंप्यूटर का फुल फॉर्म इंग्लिश

  • C- Commonly
  • O- Operated
  • M- Machine
  • P- Particularly
  • U- Used for
  • T- Technical
  • E- Education and
  • R- Research

कंप्यूटर को संस्कृत में क्या कहते हैं

कंप्यूटर को संस्कृत भाषा में संगणमयंत्रम् कहते है।

कंप्यूटर का जनक

कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को खा जाता है । चार्ल्स बैबेज का जन्म लंदन में हुआ था । कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को खा जाता है । चार्ल्स बैबेज का जन्म लंदन में हुआ था । साल 1822 में चार्ल्स बैबेज के द्वारा डिफरेंशिअल इंजन का अविष्कार किया गया था जिससे सबसे पहला प्रोग्राम अवेलेबल कंप्यूटर माना जाता है। इसके बाद 1833 में संयुक्त राज्य नौसेना ने इलेक्ट्रो मैकेनिकल कंप्यूटर बनाया था ।

If you like this post then please share this post with your social media account. We publish news and career-related post on our website. Thank you.

RELATED ARTICLES

Jagadhatri Puja 2023

close
Exit mobile version